आगरालीक्स…(20 September 2021 Agra News) आगरा ताजमहल घूमने आई दिल्ली की पर्यटक का बैग स्मारक में रह गया. बैग में थे 62 हजार रुपये और कीमती मोबाइल. ऐसे मिला बैग
आगरा ताजमहल घूमने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन कभी—कभी जल्दबाजी पर्यटकों को भारी पड़ जाती है, ऐसे में उनकी सहायता करती है ताजमहल की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ. सोमवार को भी सीआईएसएफ ने दिल्ली से आई पर्यटक की समस्या का समाधान किया. दिल्ली से आई इस पर्यटक का बैग ताजमहल परिसर में रह गया. बैगमें 62 हजार रुपये, कीमती मोबाइल और आधार कार्ड था, लेकिन सीआईएसएफ ने शिकायत मिलने पर बैगको ढूंढकर उसे पर्यटक को सौंपा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाली कुप्पई अपने परिचितों के साथ सोमवार को ताजमहल घूमने आई थीं. वे अपने बैग के साथ स्मारक का दीदार कर रही थीं. कि तभी उन्हें बाहर निकलते समय याद आया कि बैग उनके पास नहीं है. बैग में 62 हजार रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड था. काफी खोजने पर भी बैग नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की. बैग खोने पर महिला काफी परेशान थी. सीआईएसएफ ने स्मारक में जांच पड़ताल की तो बैग उन्हें मिल गया. बैग को उन्होंने कुप्पई को सौंप दिया. सीआइएसएफ ने बैग और उसमें रखी धनराशि को महिला पर्यटक को सौंप दिया.