आगरालीक्स ….(Agra News 26th September )आगरा से नोएडा के बीच यमुना एक्सप्रेस पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है, शनिवार आधी रात से नया टोल टैक्स लागू हो गया है।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर 25 सितंबर की आधी रात से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है, आगरा से नोएडा 165 किलोमीटर है। इसमें आगरा में खंदौली, मथुरा, जेवर और नोएडा में टोल प्लाजा हैं। इन टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी आधी रात से कर दी गई है।
इस तरह बढ़ाया गया टोल टैक्स
आधी रात से नया टोल टैक्स लागू कर कर दिया गया। टोल टैक्स में पांच रुपये बढ़ाए गए हैं, रात से ही बढ़ा हुआ टोल टैक्स वसूला जा रहा है।
एलसीवी 215 रुपये था यह बढ़ाकर 220 रुपये कर दिया गया है
बस ट्रक 440 रुपये था यह बढ़ाकर 445 रुपये कर दिया गया है
एमवी एससीएम 670 रुपये था यह बढ़ाकर 675 रुपये कर दिया है

कार और बाइक पर नहीं बढ़ा टैक्स
राहत है कि अभी कार और बाइक पर टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया है। कार और बाइक पर पूर्व की तरह से ही टैक्स लगेगा।
बाइक 70 रुपये कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है
कार 140 रुपये है कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है