आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) आगरा की 50 से अधिक पुस्तकों का सृजन और संपादन करने वाली वरिष्ठ साहित्यकार मिथिलेश दीक्षित को मिला साहित्य साधिका सम्मान…
यूथ हॉस्टल में हुआ कार्यक्रम
आगरा। साहित्य साधिका समिति ,आगरा का हिंदी दिवस एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यिक समारोह रविवार को यूथ हॉस्टल, संजय पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें ‘साहित्य साधिका सम्मान -2021 डॉ. मिथिलेश दीक्षित को प्रदान किया गया जिन्होंने पचास से अधिक पुस्तकों का सृजन तथा संपादन किया है। सुधी शिक्षक सम्मान-2021 ’हिमानी बुंदेला (केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका तथा ‘कौन बनेगा करोड़पति -गेम शो’में एक करोड़ की विजेता) को प्रदान किया गया।
पद्मश्री डॉ. उषा यादव का भी किया सम्मान
साथ ही इस वर्ष राष्ट्रीय सम्मान ‘पद्मश्री ‘से सम्मानित नगर की प्रख्यात साहित्यकार और समिति की संरक्षक डॉ.उषा यादव को सम्मानित कर समिति गौरवान्वित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति नागर ने की । मुख्य अतिथि महिला आयोग की पूर्व कुलसचिव श्रीमती राजेन्द्री वर्मा रहीं। दीप प्रज्वलन के समय डॉ.मिथिलेश पाठक के साथ सभी ने दीपज्योति मंत्र बोला और सरस्वती वंदना को संगीता अग्रवाल ने स्वर प्रदान किये। डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिताश्री और अपने जीवन के संघर्षों को दिया ।