A VIP is coming to Agra on Sunday, 10 October… Taj Mahal and Fort will remain closed for common tourists…#agranews
आगरालीक्स…(6 October 2021 Agra News) आगरा में रविवार को एक वीआईपी आ रहे हैं. वो जब तक रहेंगे ताजमहल और फोर्ट आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे. उस दिन रविवार है तो परेशानी तो होगी ही…
डेनमार्क की प्रधानमंत्री आ रही हैं
आगरा में टूरिस्ट सीजन चल रहा है. हजारों की संख्या में दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पर्यटक ताजमहल सहित आगरा के अन्य मॉन्युमेंट्स देखने के लिए हर रोज आगरा आ रहे हैं. इन टूरिस्ट्स की संख्या सबसे अधिक तब बढ़ जाती है जब शनिवार और रविवार होते हैं. क्योंकि अधिकतर टूरिस्ट्स वीकेंड पर ही आगरा आते हैं. लेकिन इस बार वीकेंड यानी रविवार को पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसका कारण है वीआईपी की एंट्री. दरअसल 10 अक्टूबर रविवार को आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेड्रिकसन आ रही हैं. वो ताजमहल के साथ आगरा फोर्ट का भी दीदार करेंगी. उनके साथ उनके पति बो टेनबर्ग भी होंगे.
कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगरा दौरे को लेकर उनकी सुरक्षा की जांच करने के लिए बुधवार को डेनमार्क की एडवांस टीम ने दोनों स्मारकों का निरीक्षण भी किया है. टीम को एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी. शाम को टीम की डीएम प्रभु एन सिंह के साथ भी बैठक हुई है.
ये होगा कार्यक्रम
दरअसल डेनमार्क की प्रधानमंत्री तीन दिन के दौरे 9 से 12 अक्टूबर के लिए भारत आ रही हैं. सबसे पहले वो डेनमार्क से सीधे आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. 9 अक्टूबर की रात से उनकी यात्रा शुरू होगी. यहां उनके पहुंचने पर प्रदेश के किसी मंत्री द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद उनके होटल पहुंचते तक के रास्ते को आम पब्लिक के लिए रोक दिया जाएगा. वो सीधे होटल अमर विलास आएंगी. 10 अक्टूबर को सुबह वह छह बजे ताजमहल का दीदार करेंगी और उसके बाद होटल पहुंच जाएंगी. लंच आदि के बाद दोपहर को उनका आगरा फोर्ट देखने का प्लान है. डेनमार्क की प्रधानमंत्री जब तक ताजमहल और आगरा फोर्ट में रहेंगी तब तक के लिए आम पर्यटकों की एंट्री इन स्मारकों में बंद रहेगी. आगरा फोर्ट का दीदार करने के बाद वो दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.