आगरालीक्स…आगरा की हाईप्रोफाइल फैमिली का मामला..सास को धक्का देकर और गला दबाकर मारने का था प्लान..हिडेन कैमरा और रिकॉर्डिंग से खुला राज.
हरीपर्वत थाना क्षेत्र का मामला
आगरा की एक हाईप्रोफाइल फैमिली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक महिला अपनी ही सास को न सिर्फ परेशान करती थी बल्कि उसकी हत्या की प्लानिंग भी कर रही थी. यह मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार यहां रहने वाली एक हाईप्रोफाइल फैमिली के युवक ने करीब दस साल पहले एक युवती से लव मैरिज की थी. शादी के बाद से अक्सर उसकी मां का कहना था कि बहू उसे परेशान करती है. इस पर जब युवक अपनी पत्नी से बात करता तो पत्नी का कहना था कि मां हमारी लव मैरिज से नाखुश थी इसके कारण वह ऐसी बातें किया करती हैं. इस पर युवक ने कभी भी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.
मां होने लगी गुमसुम
इधर युवक को कुछ दिनों से अहसास हुआ कि उसकी मां कई दिनों से गुमसुम है और उससे ठीक से बात भी नहीं करती है. इस पर युवक ने अपने ही घर में हिडेन कैमरा लगवाया और हकीकत जानने की कोशिश की. यही नहीं युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी लगा दी जिससे पता चले कि आखिर माजरा क्या है.
चौंकाने वाला सच आया सामने
हिडन कैमरे की रिकॉर्डिंग में पता चला कि उसकी पत्नी उसकी मां को बहुत परेशान करती थी. बाहर कुर्सी पर बैठकर मां की तरफ बर्तन फेंका करती थी. इसके बाद जब युवक ने अपनी पत्नी की मोबाइल रिकॉर्डिंग चेक की तो युवक के सामने वो सच सामने आया, जो काफी चौंकाने वाला था. दरअसल, युवक की पत्नी मोबाइल पर अपनी मां से बात किया करती थी और उनसे अपनी सास को मार डालने की बात कहा करती थी. सास को मारने के लिए उसने दो प्लान भी बनाए थी—या तो वह मंदिर ले जाकर उन्हें ऊपर से धक्का दे देगी, जिससे लोग समझेंगे कि पैर फिसलने के कारण मौत हो गई और दूसरा ये था कि सोते समय तकिये से सास का मुंह दबा देगी जिससे लोग समझेंगे कि उम्र होने के कारण उनकी मौत हो गई.
अपनी पत्नी की ये हकीकत जब युवक के सामने आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस पर युवक सारे सबूतों के साथ आशा ज्योति केंद्र पहुंचा और पुलिस में भी शिकायत की है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.