Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
A young man’s audacity at a paan shop near Delhi Gate police station in Agra, firing continuously with a pistol, arrested
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस चौकी के समीप पान की दुकान पर युवक का दुस्साहस। पान मिलने पर देरी पर नक्शेबाजी में ताबड़तोड़ फायरिंग।
दुकान पर खड़े लोगों से पहले पान नहीं मिलने पर भड़का
युवक की रंगबाजी का यह मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र की देहली गेट पुलिस चौकी के पास का है। हुआ यूं कि पुलिस चौकी के सामने वृंदावन पान भंडार के नाम से दुकान है। बीती रात करीब पौने 12 बजे फुलट्टी बाजार निवासी प्रॉपर्टी डीलर शिवम भार्गव दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने स्थित वृंदावन पान भंडार की दुकान पर पान खाने आया और वहां खड़े कुछ लोगों से पहले पान मांगने लगा।
कार से बाहर निकला और चला दी गोलियां
दुकानदार ने कुछ देर रुकने को कहा। दो-तीन मिनट तक उसका पान तैयार नहीं हुआ तो वह कार से बाहर आ गया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे भगदड़ मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच दबोचा, पिस्टल-कार जब्त
रंगबाज युवक की हरकत से डरे दुकानदार ने तुरंत पान दे दिया तो वह उसे खाने के बाद कार में बैठकर जाने लगा। इस बीच फायरिंग की आवाज पर सामने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। दारोगा अभिषेक ने आरोपी शिवम भार्गव को मौके से पिस्टल समेत दबोच लिया। कार को कब्जे में ले लिया।
शस्त्र लाइसेस किया जाएगा निलंबित
थाना प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी शिवम भार्गव के विरुद्ध आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।