Aakashiy bijali burns crop in Agra
आगरालीक्स……. आंधी, बारिश के बाद तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आगरा में तबाही मच गई। मलपुरा के गांव मदन में खलियान में रहे गेंहू जल के स्वाह हो गए। इससे किसान बदन सिंह और सुरेंद्र की गेंहू की पफसल नष्ट हो गई। वहीं, कई इलाकों में बिजली गिरने से लोग घायल हुए हैं।