Woman with three child jumps in front of train in Agra escaped
आगरालीक्स….. अपने तीन बच्चों को लेकर महिला ईदगाह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई, इसी बीच ट्रेन आ गई। वह अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदने वाली थी कि जीआरपी की महिला सिपाही ने उसे रोक लिया
आगरा के ताजगंज की कोटली बगीची निवासी सुनीता पत्नी रमेश का घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में वह अपने बच्चों को लेकर ईदगाह रेलवे स्टेशन पर आ गई। यहां वह आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदने वाली थी कि जीआरपी की महिला सिपाही ने साथी सिपाही कर्मी सुरेंद्र की मदद से महिला की जान बचा ली। महिला अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं है। जीआरपी कर्मियों के साथ ही उनके बच्चे उन्हें समझाने में जुटे हुए हैं।