आगरालीक्स .(..Agra News 5th October )आगरा में महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली जा रही है।
महाराजा अग्रसेन के 5145 वीं जयंती महोत्सव के लिए मंगलवार को श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर, जयपुर हाउस द्वारासुबह प्रताप नगर-जयपुर हाउस क्षेत्र में विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई। अग्रवंशी दुपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले और सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए निमंत्रित किया।