आगरालीक्स… आगरा में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सुब्बैया ने कहा कि हम पर आरोप लग रहे हैं, छात्र मुददों के बजाय एबीवीपी राम जन्म भूमि पर मंदिर, अनुच्छेद 370 पर बात कर रहा है। भारत आध्यात्मिक देश है, यह राम, श्रीक्रष्ण और शिवजी की भूमि हैं, यहां 70 साल बाद राष्ट्र के आदर्श पुरुष राम का मंदिर बनाने का मौका मिला है और 72 साल बाद अनुच्छेद 370 को हटाया गया है।
शुक्रवार को एबीवीपी के 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन प्रस्तावों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सुब्बैया ने कहा कि मीडिया को एबीवीपी की कार्यपदृध्ति नहीं पता है, इसे जानने के लिए उन्हें अंदर आने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि मैं तमिल से हूं, मेरी भाष तमिल है लेकिन मात्र भाषा हिंदी है।
वामपंथियों का होगा सर्वनाश
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेएनयू प्रकरण में वामपंथियों को आडे हाथ लिया, कहा कि जेएनयू में एक महिला प्राध्यापक को 30 घंटे बंधन बनाया, उस कमरे में बंधक बनाकर रखा जहां टॉयलेट भी नहीं था, उन्होंने महिला का अपमान किया है। उनका सर्वनाश होगा और एबीवीपी इसके लिए काम करेगा।