आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra) आगरा में एक दुकान में फटा एसी गैस का सिलेंडर. तेज आवाज सुन कर सहम गए लोग
शहीद नगर की घटना
आगरा के शहीद नगर में एक दुकान के अंदर एसी की गैस का सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहीद नगर के आनंद नगर में बनी मार्केट में ये हादसा हुआ है. सिलेंडर फटने से दुकानदार सहित दो अन्य लोगों के घ्ज्ञायल होने की सूचना मिली है. हादसे से दुकान में रखा सामान सहित वहां खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जाता है कि सिलेंडर फटने की आवाज बहुत तेज हुई जिसके कारण आसपास की आवास से क्षेत्रवासी दहल गए. हादसे वाली दुकान के ऊपर अपार्टमेंट बना हुआ है. बताया जाता है कि दुकान में कई भरे सिलेंडर मौजूद थे, जिनके भी फटने से बड़ा हादसा हो सकता था.