आगरालीक्स…आगरा—मथुरा हाइवे पर दर्दनाक एक्सीडेंट. रोडवेज बस ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से स्कूटी और कार सवार बुरी तरह टकराए. दो की मौत
आगरा—मथुरा हाइवे पर छटीकरा के पास दर्दनाक एक्सीडेंट में महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है. रोडवेज बस चालक ने सवारियां उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी जिससे उसके पीछे चल रहा स्कूटी और एक कार उसमें पीछे से घुस गए. हादसे में कार सवार महिला तथा स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. वहीं कार सवार महिला का पति व दो बच्चे घायल हैं.
हादसा चौमुंहा थाना क्षेत्र में छटीकरा ओवरब्रिज के पास हुआ. आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के भीमनगर मोहल्ला में रहने वाले जितेंद्र वर्मा अपनी पत्नी सीमा व बच्चों 14 साल के कुणाल और 11 साल के आयुष के साथ कार से बरसाना दर्शन के लिए गए थे. यहां से श्रीराधारानी के दर्शन कर सभी लोग वापस घर लौट रहे थे. ओवरब्रिज के पास आगे चल रही ईदगाह डिपो की एक रोडवेज बस चालक ने सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी. इससे बस के पीछे चल रहा एक स्कूटी सवार पीछे से बस में ठुक गया, वहीं जितेंद्र की कार भी अनिंयत्रित होकर स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए बस में जा घुसी.
इन लोगों की हुई मौत
स्कूटी सवार सतेंद्र कुमार चौधरी पुत्र निहाल चौधरी निवासी ग्राम रद्दू, थाना सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवार घायलों को बाहर निकाला. कार सवार घायल महिला सीमा ने सिटी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. कार सवार जितेंद्र व उनके दो बेटे कुणाल और आयुष भी घायल हैं. वहीं बस से उतर रहे सोमचंद्र पुत्र मानिकचंद निवासी फिरोजाबाद भी घायल हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.