आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट. तीन महिलाओं की मौत. आगरा से जा रही मारुति वैन में कार ने मारी टक्कर….
आगरा से कन्नौज जा रही एक मारुति वैन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई. मारुति वैन में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वैन पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्प्ताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई. सभी लोग एक महिला को आगरा में दिखाने के लिए आए थे और वैन से वापस कन्नौज अपने घर जा रहे थे.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्नौज के थाना सौखिर क्षेत्र के गांव कबीरपुर में रहने वाली रिहाना कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. शनिवार को इनके परिजन इन्हें दिखाने के लिए आगरा वैन से आए थे. रविवार देर शाम को सभी लोग वापस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर जा रहे थे. बताया जाता है कि थाना करहल क्षेत्र में इनकी गाड़ी को पीछे से आईएक कार ने टक्कर मार दी जिससे वैन असंतुलित होकर पलट गई. इस घटना में रिहाना बेगम के अलावा आमना बेगम, भुल्लन खान, गजाला, साजिद खान, तबस्सुम बेगम घायल हो गए. मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे अथोरिटी के अधिकारियों और पुलिस ने सभी घायलों को सैफई अस्पताल पहुंचाया. यहां रिहाना बेगम, आमना बेगम और गजाला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- 19 December 2021 Agra News
- Accident in Agra
- Accident in Agra lucknow expressway
- Accident on Agra Lucknow Expressway. death of three women...#agranews
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra lucknow expressway
- Agra Lucknow expressway accident today
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news