Accused was selling 40 thousand injections for two and a half lakhs, arrest
नई दिल्लीलीक्स…ये कैसा प्रेम. गर्लफ्रैंड को पाने के लिए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रहा था प्रेमी. पुलिस ने जरूरतमंद बनकर पकड़ा तो सामने आया मौत का सौदा…..
आपदा को अवसर बनाने में जुटे कई लोग
पूरे देश में इस समय लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. लाखों संख्या में हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके अलावा राज्यों ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम तरह की पाबंदियां भी लगाई हुई हैं, जिससे कि जल्द से जल्द इस वायरस पर काबू पाया जा सके. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि ऐसे समय को अपना अवसर बनाते हैं. कोई जमाखोरी को अंजाम देता है तो कोई कालाबाजारी को. लोग अपने फायदे के लिए लोगों की जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला इंदौर शहर से आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां का एक युवक अपनी गर्लफ्रैंड को पाने के लिए लोगों की जान का सौदा करने से भी नहीं चूक रहा था.
40 हजार का इंजेक्शन का ढाई लाख में किया सौदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां का रहने वाला एक युवक सुरेश कोरोना महामारी के लिए जरूरी टोसिलिजुमैब वैक्सीन की खाली शीशी में पानी भरकर लाखों रुपये में बेच रहा था और वो भी अपनी गर्लफ्रैंड को पाने के लिए. लेकिन पुलिस ने जल्द ही इस युवक को चालाकी से पकड़ लिया और इसके खिलाफ रासुका लगाई गई है. बताया जाता है कि युवक पिछले कुछ समय से इस धंधे में लगा हुआ था. इसकी शिकायत पर पुलिस ने इसे चालाकी से पकड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसआई प्रियंका शर्मा ने इंदौर स्मार्ट सिटी नाम से एक ग्रुप पर टोसी इंजेक्शन की मांग की. आरोपी युवक पुलिस के झांसे में आ गया और उसने 40 हजार रुपये के इस इंजेक्शन का सौदा ढाई लाख रुपये में बेचने का किया. एसआई प्रियंका ने कहा कि उसे इंजेक्शन चाहिए ही चाहिए. इस पर आरोपी ने उन्हें विजय नगर में इंजेक्शन लेने के लिए कहा. इसके अलावा उसने रुपये राशन की थैली में लाने को कहा. तय समय पर एसआई प्रियंका वहां पहुंच गई. अन्य पुलिसकर्मी इधर उधर नजर रखे हुए थे. जैसे ही आरोपी सुरेश आया और उसने एसआई को इंजेक्शन दिया. उसने जब रुपये मांगे तो एसआई ने उसे पकड़ लिया. युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ रासुका लगाई गई है.
गर्लफ्रैंड के घर भरवाया पूरे साल का राशन
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक इस महंगे इंजेक्शन की खाली शीशी में पानी भरकर और सील करके बेच चुका था. इस काम को वह अपनी गर्लफ्रैंड के लिए इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. वह अब तक अपनी महिला मित्र को हजारों रुपये की शॉपिंग करा चुका था और उसे कई गिफ्ट भी दिए. यही नहीं इसके अलावा उसने अपनी गर्लफ्रैंड के घर में पूरे साल का राशन भरवाया और उसे फ्रिज, कूलर, अलमारी और मोबाइल भी दिया. लॉकडाउनके बाद वो अपनी गर्लफ्रैंड को टूर पर भी ले जाने वाला था.