आगरालीक्स…हाइवे, एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां खड़ी करने वालों पर एक्शन. 15 वाहन सीज. 9.72 लाख का जुर्माना वसूला
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे और हाइवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया और चालकों को भी जागरूक किया गया. इसके बाद वाहनों पर कार्रवाई भी की गई. पुलिस ने करीब 15 से अधिक वाहनों को सीज किया है और 9.72 लाख का जुर्माना वसूला है.
बता दें कि हाइवे और एक्सप्रेस वे पर कई लोग अपनी गाड़ियों को रोक लेते हैं और उन्हें बेवजह खड़ा कर देते हैं जिसके कारण यहां से निकलने वाले अन्य वाहनों का एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती हे. इसी के तहत फिरोजाबाद के एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने सिरसागंज क्षेत्रमें चेकिंग अभियान चलाया. एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े वाहनों के चालान किए गए और उन्हें जागरूक भी किया गया.