फिरोजाबादलीक्स….गूंगे और बहरे युवक ने 500 रुपये के लिए कर दी दोस्त की हत्या. पहले गला दबाया और फिर काट दी गर्दन…सनसनीखेज खुलासा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उसके एक दोस्त को अरेस्ट किया है जो कि न तो बोल सकता है और न ही सुन सकता हे. उसने महज 500 रुपये के लिए अपने दोस्त की दर्दनाक हत्या कर दी. पहले उसने गला दबाया, फिर गर्दन काटी और फिर बाद में उसके शव को जला दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
शनिवार सुबह मिला था शव
थाना उत्तर के बघेल कॉलोनी में रहने वाले सोनू नाम के युवक का शव शनिवार सुबह घर से कुछ दूरी पर एक प्लॉट में मिला था. उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी खंगाले. और इसके बाद मृतक के दोस्त बघेल कॉलोनी के ही रहने वाले राजकुमार को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि बीएसए की मदद से मूकबधिर अनुवादक को बुलाया गया. जिसमें पुलिस की पूछताछ में आरोपी से पता चला कि उसका 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था जिसमं उसके हाथों से भूलवश उसने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में गुनाह छुपाने के लिए उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और फिर बाल हटाकर सिर में आग लगा दी थी. अनुवादक की मदद से पूरा मामला खुल सका. पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त थे और एक ही मकान में किराए पर रहते थे. बेलदारी करने जाते थे.