आगरालीक्स ….आगरा में एडीए ने अपनी एक अरब 25 करोड़ की जमीन मुक्त करा चुका है। 82 करोड़ कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलाया बुलडोजर।
एडीए द्वारा अपनी आवासीय और व्यावसायिक जमीनों का आडिट कराया, इसमें तमाम जमीन ऐसी निकली जिनकी बिक्री नहीं हुई है। इसका सत्यापन कराया गया तो मौके पर एडीए की जमीन पर कब्जा मिला। शनिवार को एडीए की टीम ने शास्त्रीपुरम योजना के तहत लखनपुर में 39 हजार 900 वर्ग मीटर जमीन पर लोगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया। इस जमीन की कीमत करीब 82 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ताजनगरी फेज टू से 43 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त
इसके साथ ही एडीए ने ताजनगरी फेज टू से अपनी जमीन मुक्त कराई है। अभी तक 43 करोड़ रुपये कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई जा चुकी है। अब इन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी, इससे एडीए की आय होगी।