Agra News : Cold storage owner beaten for Rs 5 Crore dispute, FIR lodge #agra
आगरालीक्स… आगरा में कोल्ड स्टोरेज के मालिक को पांच करोड़ रुपये के विवाद में पीटा, यातनाएं दी। मुकदमा।
आगरा के मोहनपुरा रकाबगंज के रहने वाले दिनेश चंद्र जैन मूल रूप से शमसाबाद के रहने वाले हैं उनका जय जिनेंद्र कोल्ड स्टोर है। आरोप है कि 2016 में उन्होंने कोल्ड स्टोरेज का काम हल्का होने पर पड़ोसी प्रशांत शर्मा से 52 लाख रुपये खेत गिरवी रखकर लिए थे। उन्होंने प्रशांत शर्मा को आरटीजीएस व नकद के रुप में पैसे वापस किए। इस तरह एक करोड़ से अधिक रुपये वापस कर दिए।
इसके बाद उन्होंने गिरवी रखे गए खेत के कागज वापस मांगे। इस पर पड़ोसी प्रशांत शर्मा ने पांच करोड़ की पर्ची दे दी बताया कि 52 लाख रुपये का कर्ज लिया था उसका अभी पांच करोड़ बकाया रह गया है। इससे उनके होश उड़ गए, पंचायत हुई और बकाया की रकम पांच करोड़ से चार करोड़ कर दी गई।
यातनाएं दी और पीटा
11 12 दिसंबर की रात को अपना कर्मचारी भेजकर प्रशांत शर्मा ने दिनेश चंद्र जैन को अपने घर बुलाया। आरोप है कि बंधक बनाकर पीटा, आंखों में तेज रोशनी डाली और यातनाएं दी। काफी देर तक उनके घर न आने पर परिजन पुलिस लेकर पहुंचे, इसके बाद कोल्ड स्टोरेज संचालक को मुक्त कराया गया। इस मामले में थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।