Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Admission open in Rising Sun group of School #agra
आगरालीक्स…. राइजिंग सन ग्रुप आफ स्कूल्स आरएसजीएस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आगरा सहित पांच जिलों में राइजिंग सन स्कूल संचालित है।
राइजिंग सन ग्रुप आफ स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, कोएजुकेशन स्कूल होने के साथ ही छात्रों को खेलकूद गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कल्चरल एक्टिविटीज आयोजित की जाती हैं। राइजिंग स्कूल आगरा के साथ ही इटावा, अकबरपुर, कानपुर, चंदौली में संचालित है। अधिक जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट पर क्लिक करें।https://rshsbithoor.in/