आगरालीक्स…(29 September 2021 Agra News) आगरा में तहसीलदार फतेहाबाद के खिलाफ अधिवक्ता संघ का आंदोलन जारी है. कहा—स्थानांतरण होने तक जारी रहेगा आंदोलन
अधिवक्ता संघ फतेहाबाद द्वारा तहसीलदार फतेहाबाद के कार्य कलाप के विरुद्ध क्रमिक आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा और तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी है. संघ का कहना है कि जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार को आगरा कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, सचिव लोकेन्द्र शर्मा, ग्रेटर बार एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार कुशवाह ने अधिवक्ता संघ फतेहाबाद के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत को समर्थन कर कहा कि जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह व आयुक्त मण्डल आगरा कमिशनर से तहसीलदार सीमा भारती का तत्काल स्थानतरण कराने के सम्बन्ध में बातचीत करेंगे. अगर उनका स्थानतरण नहीं होता है तो कलेक्ट्रेट बार एसोसिशएशन न्याय बहिष्कार कर अधिवक्ता संघ फतेहाबाद का समर्थन करेंगे. आरोप है कि महिला अधिकारी होने के नाते तहसीलदार द्वारा लगातार पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और कई अनुचित काम भी किए जा रहे हैं.
इस दौरान कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, सचिव लोकेश शर्मा, सुरेश कुमार कुशवाहा, अधिकवक्ता संघ फतेहाबाद के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत, सत्यवीर सिंह एडवोकेट, राजवीर उपाध्याय एडवोकेट, दिलीप कुमार उपाध्याय एडवोकेट, अनिल कुमार गुर्जर एडवोकेट, सुनील कुमार सिंह एडवोकेट, प्रवीन कुमार सिंह एडवोकेट, मानपाल सिंह एडवोकेट, नीलू सक्सैना एडवोकेट, निरंज सिंह तौमर एडवोकेट, निरंज सिंह तौमर एडवोकेट, रामबाबू वर्मा एडवोकेट, महेश पाठक एडवोकेट, ज्ञान देव एडवोकेट, विजय कुमार शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे.