आगरालीक्स…जियो और एयरटेल के बाद वीआई के रीचार्ज भी 20 प्रतिशत हुए महंगे. जानिए अब कौन सा रीचार्ज कितने का
भारत के दो सबसे बड़े टेलीकॉम आपरेटर्स रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन—आईडिया ने भी मोबाइल टैरिफ में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने एक्सचंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. इसके तहत अब वीआई का 179 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये में मिलेगा. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटड कॉलिंग और 2जीबी डाटा मिलता है.वहीं 269 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स आर 2जीबी डेटा रोजाना मिलता है. नई दरें 4 जुलाई से लागू हो जाएंगी.जियो ने 27 जून और आज एयरटेल ने सुबह नई दरों वाले प्लांस का ऐलान किया था.