आगरालीक्स… आगरा का 22 अप्रैल का प्रेस रिव्यू , निजी अस्पतालों को 600 और राज्यों को 400 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड की डोज। सप्ताहांत कर्फ्यू , शादी समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड ही होगा पास। दवाएं, दूध, सब्जी पर रोक नहीं।
आगरा के न्यूजपेपरों में 22 अप्रैल को प्रकाशित खबरें
नासिक के अस्पताल में आक्सीजन लीक से आपूर्ति रुकी, 22 की मौत, 35 की हालत नाजुक, 150 मरीज थे भर्ती, 25 वेंटीलेटर पर थे मरीज। उन्नाव मेडिकल कालेज में नौ की मौत पर भडके परिजन, आक्सीजन की कमी के लगाए आरोप। देश में पहली बार तीन लाख्श के करीब नए मरीज, दोहजार से ज्यादा संक्रमितों ने तोडा दम, यूपी में रिकाॅर्ड 33214 नए केस, 187 मरीजों की मौत, 10 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा संक्रमित। आकाशदीप से सम्मानित बांग्ला कवि शंख घोष नहीं रहे, विकास दुबे मुठभेड में यूपी पुलिस को मिली क्लीन चिट। निजी अस्पतालों को 600 और राज्यों को 400 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड की डोज।
अमर उजाला
1- हर घंटे मिल रहे 23 नए केस, हर 6 घंटे में कोरोना संक्रमित एक की मौत, एक्टिव केस 3411, संक्रमित 15 हजार पार।
2- बेड फुल,मरीजों को भती करने के लए 10 घंटे की वेटिंग।
3- कंट्रोल रूम पर ब्योरा दर्ज कराने के बाद भी नहीं मिल रहा एसएन और जिला अस्पताल में बेड।
4- दिन में धूप और शाम को धूलभरी आंधी।
5- सप्ताहांत कर्फ्यू , शादी समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड ही होगा पास। दवाएं, दूध, सब्जी पर रोक नहीं।
6- अंतिम संस्कार में भी तीन घंटे की वेटिंग। विद्युत शवदाह ग्रह पहुंचे 40 शव
दैनिक जागरण
1- 5 दिन में दोगुने केस, एक कदम भी आगे नहीं बढे सरकारी इंतजाम
2- आक्सीजन का संकट, अस्पताल में लगे बोर्ड, रात को 10 टन आक्सीजन मिली।
3- महिला की गला दबाकर हत्या, दमादार हिरासत में
4- रिहावली में 89. 35 और चंदसौरा में 65 .56 फीसद मतदान
5- होम आइसोलेशन में परेशान, सांस लेने में परेशानी होने पर नहीं मिल रही आक्सीजन
हिंदुस्तान
1- अस्पतालों में बिकते हैं बेड, बोलो खरीदोगे, 40 से 60 हजार रुपये में मिल रहा बबेड
2- कोरोना संक्रमित चार की मौत, 566 नए केस
3- अस्पतालों में बेड तलाशते तलाशते मां बेटे हो गए वायरस से संक्रमित
4- आज से बैंकों में केवल चार घंटे काम
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लाॅग इन करें http://agraleaks.com/