आगरालीक्स ..आगरा का 27 अप्रैल का प्रेस रिव्यू, निजी अस्पतालों में फ्री में मिल सकेगा रेमडेसिविर, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग दोषी, अधिकारियों पर क्यों न दर्ज हो हत्या का मुकदमा।
आगरा के न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें
सरकार ने कहा, अब वक्त आ गया है घर में भी मास्क पहनें, मेहमान को न बुलाएं, नीति आयोग ने कहा अनावश्यक डर न पैदा करेें, इससे सुधरने के बजाय बिगड सकते हैं हालात। 25 दिन में 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 24 घंटे में 3 52 लाख नए मरीज। यूपी में 24 घंटे में 33574 नए केस। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग दोषी, अधिकारियों पर क्यों न दर्ज हो हत्या का मुकदमा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, युदृध जैसे हालात को समझिए। सीएम योगी ने कहा निजी अस्पताल में फ्री में मिल सकेगा रेमडेसिविर । वेस्ट यूपी में आक्सीजन की कमी से े31 की मौत। कोरोना को हराने के लिए सर्दी जुकाम का सहारा।

अमर उजाला
1-आक्सीजन संकट, चाहे गोली मार दो, लेकिन सिलिंडर मत छीनों, वायरल वीडियो में युवक ने लगाई गुहार, अस्पताल में भर्ती बहन के लिए आक्सीजन भरवा कर लौट रहा था,
एत्मदापुर एसडीएम पर पीटने का आरोप। आईसीयू में आक्सीजन खत्म, तीमारदारों का अस्पतालों में हंगामा।
2- निरस्त नहीं होगी दिल्ली व झांसी इंटरसिटी
3- अंत्येष्टि के लिए चार घंटे तक का इंतजार, ताजगंज श्मशान पहुंचे 40 शव।

दैनिक जागरण
1- आक्सीजन खत्म होने से दो अस्पतालों में पांच मरीजों की मौत
2- आक्सीजन खत्म होने वाली है, अस्पतालों पर नोटिस चस्पा
3- दो दिन बाद खुले बाजार
3- कई बाजारों में स्वैच्छिक बंदी
4- जवान बेटे की कोरोना से मौत, गम में मां को हार्ट अटैक

हिंदुस्तान
1- बेकाबू महामारी ने सात लोगों को शिकार बनाया
2- रोग कोई भी हो, परसबसे पहले कराओ कोविड टेस्ट
3- आक्सीजन के लिए सडक पर बवाल, जाम
4- विवि के आवासीय संस्थानों में 10 मई तक की छुटटी
5- महिला से सामुहिक दुष्कर्म
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लाॅग इन करें http://agraleaks.com/