आगरालीक्स…आगरा में अब राजनीतिक, देवी जागरण, भागवत कथाएं, शादी समारोह सहित मांगलिंग कार्यक्रमों के लिए लेनी होगी अनुमति. इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होंगे आयोजन.
कोरोना के केस बढ़ रहे
आगरा में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होने के कारण सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया गया है. आगरा में नया स्ट्रेन मिलने के बाद इस रफ्तार की स्पीड और तेज होती जा रही है. शहर की कई कॉलोनियां सहित क्षेत्र ऐसे हैं जहां से लगातार कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं. प्रशासन की नजर में ये क्षेत्र हॉटस्पॉट हो सकते हैं. प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें, सतर्कता अपनाएं, कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है. शुक्रवार को आगरा में एक साथ 49 कोरोना संक्रमित मिलने से ये साबित भी होने लगा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा अब सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने शुक्रवार को सार्वजनिक आयोजनों को लेकर प्रशासन की अनुमति लेने की बात कही है. यही नहीं आयोजनों में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
अप्रैल में नवरात्र और शादी समारोह
अप्रैल माह में चैत्र नवरात्र हैं. इसके अलावा इसी माह से शादी समारोह जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी शुरू होने जा रहे हैं. कई लोगों ने चैत्र नवरात्र में देवी जागरण की तिथियां घोषित कर दी हैं. इसके अलावा लगुन—सगाई जैसे मांगलिंक कार्यक्र्म भी इसी माह से शुरू हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा साफ कहा गया है कि सारे आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल् के तहत ही होंगे. किसी भी आयोजन में 100 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी. आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल न होने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिनके घर में शादियां है उन लोगों में चिंताएं आना शुरू हो गई हैं.