Agra bar association affiliated to Bar Council of UP
आगरालीक्स.. आगरा बार एसोसिएशन को पांच साल बाद फिर से बार काउंसिल ऑफ यूपी की संबद्धता मिल गई है। बुधवार को आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष हरीशंकर सिंह ने नवीनीकरण का प्रमाण पत्र आगरा बार के अध्यक्ष को सौंपा।
वर्ष 1832 में आगरा बार एसोसिएशन का गठन हुआ था। वर्ष 1908 में आगरा बार एसोसिएशन का हॉल बना था। आगरा बार एसोसिएशन के दो सदस्य बाबू रामचंद गुप्ता व जसवंत राय कपूर संविधान सभा के सदस्य रहे थे। वर्ष 2014 में बार काउंसिल ऑफ यूपी ने शिकायत के आधार पर आगरा बार एसोसिएशन का संबद्धीकरण प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया था। आगरा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता इसके लिए काफी समय से प्रयासरत थे। बुधवार को आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में वकीलों ने बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष हरीशंकर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य देवेन्द्र सिंह आर्या ने कहा कि बिना सीओपी के किसी भी अधिवक्ता संघ में कोई सदस्य न होने के लिए निर्देशित किया है। आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केएम गुप्ता व सचिव भुवन प्रकाश ओझा को प्रमाण पत्र बार काउंसिल अध्यक्ष ने सौंपा। वर्ष 2014 तक नवीनीकरण हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस मेहरा, देवेन्द्र वाजपेयी, केडी शर्मा, विजय कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा, विजयपाल सिंह चौहान, विनय पतसारिया, अमीर अहमद, भारती चतुर्वेदी, अनिल कुमार तिवारी आदि ने आभार जताया।
आगरा बार काउंसिल का इतिहास
187 साल पुरानी आगरा बार एसोसिएशन है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू ने यहां पर वकालत की थी। उस समय हाईकोर्ट आगरा में था। बाद में हाईकोर्ट का स्थानांतरण इलाहाबाद होने पर वह वहां चले गए थे।