Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Agra Big breaking: Tajmahal, Fort and Fatehpur sikri closed
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी 15 मई तक बंद, कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप. लगातार दूसरी साल ऐसा हुआ.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कोविड 19 महामारी के प्रकोप के चलते एएसआई के अंतर्गत आने वाले सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत आगरा के ताजमहल , आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी को बंद कर दिया गया है.
75 प्रतिशत तक घट गए थे पर्यटक
देश सहित आगरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार के कारण इसका असर ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटकों पर भी पड़ा था. पिछले कुछ दिनों से ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक 75 प्रतिशत तक घट गए थे. जो पर्यटक मार्च तक 13 से 15 हजार तक आ रहे थे वह घटकर 3 से 4 हजार तक ही रह गए थे.
पिछले साल 17 मार्च को बंद हुआ था ताजमहल
पिछले साल कोविड महामारी के कारण ताजमहल को 17 मार्च 2020 को बंद अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था. इसके कारण लॉकडाउन लगा दिया गया था. करीब छह महीने बाद ताजमहल को सितंबर माह में दोबारा पर्यटकों के लिए खोला गया. लेकिन एक बार फिर कोरोना के बेकाबू होने पर ताजमहल सहित सभी एएसआई के अंतर्गत आने वाली सभी इमारतों को बंद कर दिया गया है.