आगरालीक्स… आगरा की उत्तर विधानसभा में 21 में से 9 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इसके विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है, चुनाव आयोग में शिकायत करने के साथ ही धरना दिया।
आगरा उत्तर विधानसभा के लिए 21 नामांकन किए गए थे, इनकी मंगलवार को जांच हुई, 21 में से 9 नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची और चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक कलक्ट्रेट में रहे। निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा नामांकन निरस्त होने की जानकारी होने पर वह धरने पर बैठ गए। साजिश के तहत नामांकन निरस्त करने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की।
इनके नामांकन पत्र हुए खारिज
राष्ट्रीय हिंद सेना के दिनेश चंद्रा, नेशनल यूथ पार्टी के शैलेंद्र जैन, ब्रज क्रांति दल की सुरेखा यादव, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंद्र कुमार सहित निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा, विनीत अग्रवाल, अंबेडकरी हसनूराम अंबेडकरी, पुरुषोत्तम दास, राजू गुप्ता के पर्चे खारिज किए गए

आगरा में 19 मई को भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद खाली हुई सीट पर मतदान होना है। सोमवार को अंतिम दिन 16 नामांकन हुए, इस सीट के लिए 21 दावेदार हैं, अभी नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होनी है।