Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra College, Agra MA & Msc merit & Counselling date#Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) ..आगरा कॉलेज में एमए और एमएससी में आज से प्रवेश, कट आफ और काउंसिलिंग का कार्यक्रम देखें। ( Agra College, Agra MA & Msc merit & Counselling date)
आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के अनुसार हिन्दी के अनारक्षित वर्ग की 95.88, अन्य पिछड़ा वर्ग की 77.79, अनुसूचित जाति और जनजाति की 62.59, ईडब्ल्यूएस की 79.25 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को गंगाधर शास्त्री भवन में उपस्थित होना होगा। अंग्रेजी के अनारक्षित वर्ग की 99.97, अन्य पिछड़ा वर्ग की 75.59, अनुसूचित जाति और जनजाति की 70.63 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को गंगाधर शास्त्री भवन में उपस्थित होना होगा। राजनीतिशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 104.82, अन्य पिछड़ा वर्ग की 97.10, अनुसूचित जाति और जनजाति की 88.40, ईडब्ल्यूएस की 84.93 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को ऑडिटॉरियम में उपस्थित होना होगा। इतिहास के अनारक्षित वर्ग की 110.11, अन्य पिछड़ा वर्ग की 99.20, अनुसूचित जाति और जनजाति की 89.63, ईडब्ल्यूएस की 86.07 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को ऑडिटॉरियम में उपस्थित होना होगा।
अर्थशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 88.77, अन्य पिछड़ा वर्ग की 73.36, अनुसूचित जाति और जनजाति की 67.19, ईडब्ल्यूएस की 67.19 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र विभाग में उपस्थित होना होगा। मनोविज्ञान के अनारक्षित वर्ग की 86.67, अन्य पिछड़ा वर्ग की 73.32, अनुसूचित जाति और जनजाति की 73.37, ईडब्ल्यूएस की 73.32 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान विभाग में उपस्थित होना होगा। दर्शनशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 79.08 रही है। काउंसलिंग दर्शनशास्त्र विभाग में होगी। संस्कृत के अनारक्षित वर्ग की 80.90 रही है, काउंसलिंग संस्कृत विभाग में होगी। चित्रकला के अनारक्षित वर्ग की 64.10 रही है। काउंसलिंग चित्रकला विभाग में होगी। 20, 21 और 22 अगस्त को प्रवेश के लिए काउंसलिंग हैं।