आगरालीक्स…जन्माष्टमी पर मथुरा आ सकते हैं सीएम योगी. कर सकते हैं बरसाना में रोप वे का उद्घाटन
मथुरा में जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार वे 25 या 26 अगस्त में से किसी भी दिन यहां आ सकते हैं. बरसाना में तैयार हुए रोप वे का वे उद्घाटन कर सकते हैं. इसके लिए मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.
लाडली जी की नगरी बरसाना में रोव पे परियोजना शुरू की जानी है. ब्रहृमांचल पर्वत पर स्थित लाडली जी तक भक्त ऊंचाई का सफर तय करते हुए राधारानी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. धरातल से 48 मीटर ऊंचाई पर स्थित राधारानी मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों को सीढ़ियों की बजाय रोप वे से जाना आसान होगा. इसके उद्घाटन के लिए सीएम योगी का आना लगभग तय है. 25 या 26 अगस्त को उनके यहां आने की संभावना है.