Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा Agra College, Agra : Merit declare for admission in MA #Agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra College, Agra : Merit declare for admission in MA #Agra

आगरालीक्स ..( Agra Education News ) .आगरा कॉलेज में एमए में प्रवेश के लिए मेरिट जारी। कल से शुरू हो रही काउंलसिंग। रविवार को कॉलेज की ओर से एमए के सभी विषयों की मेरिट जारी की गयी। मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए मंगलवार को बुलाया गया। छूटे अभ्यर्थियों को दूसरा अवसर 21 अगस्त और अंतिम अवसर 22 अगस्त को दिया गया। ( Agra College, Agra : Merit declare for admission in MA)


प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के अनुसार हिन्दी के अनारक्षित वर्ग की 95.88, अन्य पिछड़ा वर्ग की 77.79, अनुसूचित जाति और जनजाति की 62.59, ईडब्ल्यूएस की 79.25 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को गंगाधर शास्त्री भवन में उपस्थित होना होगा। अंग्रेजी के अनारक्षित वर्ग की 99.97, अन्य पिछड़ा वर्ग की 75.59, अनुसूचित जाति और जनजाति की 70.63 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को गंगाधर शास्त्री भवन में उपस्थित होना होगा। राजनीतिशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 104.82, अन्य पिछड़ा वर्ग की 97.10, अनुसूचित जाति और जनजाति की 88.40, ईडब्ल्यूएस की 84.93 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को ऑडिटॉरियम में उपस्थित होना होगा।

इतिहास के अनारक्षित वर्ग की 110.11, अन्य पिछड़ा वर्ग की 99.20, अनुसूचित जाति और जनजाति की 89.63, ईडब्ल्यूएस की 86.07 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को ऑडिटॉरियम में उपस्थित होना होगा। अर्थशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 88.77, अन्य पिछड़ा वर्ग की 73.36, अनुसूचित जाति और जनजाति की 67.19, ईडब्ल्यूएस की 67.19 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र विभाग में उपस्थित होना होगा। मनोविज्ञान के अनारक्षित वर्ग की 86.67, अन्य पिछड़ा वर्ग की 73.32, अनुसूचित जाति और जनजाति की 73.37, ईडब्ल्यूएस की 73.32 रही है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान विभाग में उपस्थित होना होगा। दर्शनशास्त्र के अनारक्षित वर्ग की 79.08 रही है। काउंसलिंग दर्शनशास्त्र विभाग में होगी। संस्कृत के अनारक्षित वर्ग की 80.90 रही है, काउंसलिंग संस्कृत विभाग में होगी। चित्रकला के अनारक्षित वर्ग की 64.10 रही है। काउंसलिंग चित्रकला विभाग में होगी।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : Agra’s Health worker found dead in room after cyber criminal threat#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने साइबर...

बिगलीक्स

Agra News: Youth Aware for road safety in Agra#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में युवा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक होंगे तो हादसे...

बिगलीक्स

Agra News : Clear sky today in Agra#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में दिन का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है।...