Raksha Bandhan Market Agra : Rs 500 crore business expected in Agra#Agra
आगरालीक्स… ( Agra News ) आगरा में रक्षाबंधन पर बाजार ने मनाई दीपावली, बारिश के बाद भी देर रात तक लोगों ने की जमकर खरीदारी। घेवर खत्म, राखी, गिफ्ट, कपड़ों के शोरूम के साथ ज्वैलरी शोरूम पर जबरदस्त भीड़। ( Raksha Bandhan Market Agra : Rs 500 crore business expected in Agra)
रक्षाबंधन पर मार्केट में उछाल आ गया, मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रही, 500 से 800 रुपये किलो का घेवर खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, कई घंटे में नंबर आया। देर रात तक मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। कई दुकानों में घेवर भी खत्म हो गया।
गिफ्ट, मोबाइल और ज्वैलरी शोरूम पर भी भीड़
रक्षांबंधन पर बहन और भाई को गिफ्ट देने के लिए बाजार में लोग खरीदारी करते रहे। गिफ्ट की दुकानों के साथ ही कपड़ों और ज्वैलरी शोरूम पर भी खूब भीड़ रही। रात तक लोग बारिश के बाद भी खरीदारी करते रहे।
500 करोड़ का कारोबार
बाजार की रिपोर्ट के आधार पर रक्षाबंधन पर करीब 500 करोड़ का अनुमानित कारोबार हुआ है। सबसे ज्यादा बिक्री घेरव और राखी की हुई। ज्वैलरी, कपड़े और गिफ्ट आइटम से कारोबार ने उछाल मार दी।