आगरालीक्स ..आगरा का पहला डिग्री कॉलेज जहां बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्रों की आनलाइन पढाई होगी, आगरा कॉलेज ने आनलाइन पढाई के लिए एप लांच किया है.
प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए महाविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण हेतु “एप” विकसित किया है, जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षाएं लाइव ले सकेंगे। इसके लिए शिक्षक समय सारणी (टाइम टेबल) के अनुसार ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। विद्यार्थी टाइम टेबल देख कर अपने घर से ही कक्षाएं ले सकते हैं। मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि यह “एप” भारतीय कंप्यूटर संस्थान ने विकसित किया है। इसका संपूर्ण नियंत्रण प्राचार्य के हाथों में होगा। वह जब भी चाहेंगे कक्षाओं का औचक निरीक्षण अपने कार्यालय में बैठे-बैठे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक प्रारंभ कर दी जाएगी। जो विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाएं लेना चाहेंगे, वह अपने अभिवावक की अनुमति से महाविद्यालय में आ सकेंगे।
शिक्षक एवं विद्यार्थियों की सभी की एक विशिष्ट आईडी एवं पासवर्ड होंगे।
कक्षा एवं सेक्शन के अनुसार कितनी भी कक्षाएं एक साथ ली जा सकती हैं।
विषय भी जनरेट किए जा सकते हैं।
शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के साथ-साथ नोट्स भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करा सकते हैं। इसमें पीडीएफ, वीडियो, ऑडियो आदि हो सकते हैं।
ऑनलाइन कक्षाएं जूम, गूगल मीट एवं माइक्रोसॉफ्ट टीम पर ली जाएंगी।
इसका भी विकल्प होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जा सकेगा।
ऑनलाइन जुड़ते ही विद्यार्थी की उपस्थिति लग जाएगी।
साथ ही विद्यार्थियों को होमवर्क देने की भी सुविधा रहेगी।