आगरालीक्स…कोरोना ने फिर बदला कामकाज. कंपनियों ने स्टार्ट किया वर्क फ्रॉम होम. दफ्तर में कम से कम लोगों की मौजूदगी चाह रही हैं कपंनियां
कामकाज पर पड़ रहा असर
आगरा में कोरोना के कहर ने एक बार फिर से लोगों पर अपना प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. कोरोना की तेज रफ्तार एक बार फिर से लोगों की दिनचर्या बदल रही है तो वहीें इसका सबसे ज्यादा असर उनके कामकाज पर पड़ रहा है. कंपनियों ने कोविड 19 की दूसरी लहर के कारण फिर से कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम स्टार्ट शुरू कर दिया है. कंपनियां इस समय दफ्तर में कम से कम लोगों की मौजूदगी चाह रही हैं, जिसके कारण संक्रमण न फैल सके.
50 प्रतिशत कर्मचारियों की मौजूदगी
कंपनियों ने आफिसों में अभी से लोगों की मौजूदगी कम करना शुरू कर दिया है. कंपनियां चाह रही हैं कि कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आफिस में रहे, जिससे उन लोगों के बीच जरूरी डिस्टेंस बना रहे. इसके कारण वह अपने कई कर्मचारियों को अभी से वर्क फ्रॉम होम पर भेज रही हैं. इसके अलावा कई कंपनियों ने आधे कर्मचारी एक दिन और आधे कर्मचारी अगले दिन आफिस में बुलाने के लिए कहा है.
आनलाइन हो रही मीटिंग्स
कोरोना महामारी के कारण कंपनियों ने पिछले साल अपनी सभी मीटिंग आनलाइन ही कीं. लेकिन इस साल जनवरी और फिर फरवरी में कोरोना की रफ्तार कम होने पर अपने कर्मचारियों की मीटिंग आफलाइन लेना शुरू कर दिया था लेकिन एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले देख्तो हुए कंपनियों में आनलाइन मीटिंग्स स्टार्ट हो गई हैं.