Agra Corona Update 13th June: 8 New case, One death#agranews
आगरालीक्स.. (Agra Corona Update 13th June)आगरा में कोरोना के 75 दिन बाद सबसे कम केस, एक ही मौत की मौत, पढे कितने केस आए सामने और कहां से मिले नए मरीज।
आगरा में कोरोना के 30 मार्च को 9 केस आए थे, इसके बाद केस बढते गए। अप्रैल में हर रोज 200 से लेकर 900 तक नए केस आए। कोरोना के सक्रिय केस भी 4500 तक पहुंच गए लेकिन जून में कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में आगरा में कोरोना के आठ नए केस आए हं, 75 दिन में कोरोना के सबसे कम केस हैं।
कोरोना के एक और मरीज की मौत
कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। कोरोना से 449 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8280 मरीजों के सैंपल जांच को लिए गए हैं।
200 से कम सक्रिय केस, 27 मरीज हुए ठीक
कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। इससे कोरोना के सक्रिय केस 200 से नीचे पहुंच गए हैं। अब 197 कोरोना के सक्रिय केस हैं।