आगरालीक्स आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 25 छात्र कोरोना संक्रमित, कोरोना के 105 नए केस, कुल केस 4706.
आगरा में 19 सितंबर को एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 25 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इसके बाद एमबीबीएस के छात्रों की 21 सितंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं तीन सप्ताह के लिए स्थगित की गई हैं।
862 मरीज भर्ती
कोरेाना संक्रमित 3727 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब 862 मरीज भर्ती हैं, इन मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक 1,64,555 सैंपल की जांच की जा चुकी है, इसमें से 2.86 फीसद मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।