आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत, लगातार दूसरे दिन 70 से अधिक कोरोना के नए केस। कोरोना संक्रमितों की संख्या की संख्या 8611 पहुंची।
आगरा में 22 नवंबर को कोरोना के 71 नए केस आए हैं, नाई की मंडी निवासी 60 साल की महिला मरीज के कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया गया, मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव 161 की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8611 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 7914 मरीज ठीक हो चुके हैं। 536 सक्रिय मरीज हैं।
इन क्षेत्रों से आए कोरोना के नए केस
28 साल की द्वारिका कुंज डिफेंस कालोनी, 60 साल की सिविल लाइंस निवासी महिला, 42 साल के इंद्रा कालोनी शाहगंज, 30 साल के रोशन मोहल्ला, 50 साल के कमला नगर, 61 साल के यमुनोत्री कालोनी, कमला नगर, 30 साल के सीता नगर कमला नगर, 38 साल के बरौली अहीर, 58 साल के पुष्पकुंज, 49 और 48 साल के करकुंज कालोनी के दंपती, 49 साल के मोती कटरा, 56 साल के केके नगर, 32 साल के एसबीआई संजय प्लेस, 24 साल की पुष्पांजलि वाटिका, 50 साल के जिला जेल में तैनात होम गार्ड, 40 साल के नई आबादी मोती कटरा, 47 साल के अशोका एन्क्लेव, 35 साल के पथौली बिचपुरी, 43 साल के मानस नगर शाहगंज, 78 साल के कमला नगर, 40 साल के मोती कटरा की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।