Agra Corona Update 29th December 2021: Two new case, Active case 15 #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 29th December). आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिला प्रशासन ने ताजा अपडेट जारी किया, 24 घंटे में कोरोना के दो नए केस मिले हैं और एक मरीज ठीक हुआ है। कोरोना के एक्टिव केस 15 हो गए हैं।
आगरा में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, विदेश से लौटे लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना अपडेट जारी किया गया। आगरा में 24 घंटे में दो नए केस मिले हैं जबकि एक मरीज कोरोना से ठीक हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस 15 हो गए हैं।
24 घंटे में 4767 सैंपल की जांच
कोरोना की जांच के लिए रेलवे स्टेशन, ताजमहल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 घंटे में 4767 सैंपल लिए हैं। जबकि दो नए केस और मिले हैं। आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25788 पहुंच चुकी है जबकि 25314 मरीज ठीक हुए हैं।
तीन दिन में 11 केस, एक मरीज हुआ ठीक
कोरोना के तीन दिन में 11 केस मिले हैं, सोमवार को कोरोना के पांच केस मिले। दुबई से लौटी महिला और उनकी 11 और तीन साल की बेटी कोरोना संक्रमित मिली थी। जबकि एक युवक स्पेन से लौटा था उसकी और उसके भाई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार को कोरोना के चार और केस मिले जबकि बुधवार को दो नए केस मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित एक मरीज ठीक हो गया है। कोरोना के तीन दिन में 11 मरीज मिल चुके हैं और एक मरीज ठीक हुआ है।