आगरालीक्स..आगरा की पॉश कॉलोनी बनने लगी कोरोना का हाट स्पाट, 50 फीसद मरीज एक ही क्षेत्र से, आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 10।
आगरा में पिछले 72 घंटे में कोरोना के आठ केस मिले हैं। इन आठ केसों में से पांच केस आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर में हैं। तीन घरों में कोरोना के पांच केस हैं, सभी अपने घर पर ही कोरोना का इलाज करा रहे हैं।
10 में से पांच केस कमला नगर में
आगरा में कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। इन 10 एक्टिव केस में से 5 केस कमला नगर में हैं। गुड़गांव से 13 अप्रैल को अपनी मम्मी के साथ कमला नगर में नाना नानी के घर आई चौथी कक्षा की छात्रा की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नाना नानी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कमला नगर की ही नीट की तैयारी कर रही 21 साल की छात्रा के बाद कमला नगर में 45 साल के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के पांच एक्टिव केस कमला नगर में हैं।
कोरोना के लगातार मिल रहे नए केस
आगरा में कोरोना के नए केस लगातार मिल रहे हैं। 19 अप्रैल को सबसे अधिक पांच नए केस मिले थे, इसमें से तीन विदेशी महिला पर्यटक थी, ये तीनों की आगरा से जा चुकी थी और कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों की भी सूची तैयार की गई है, जिससे उनकी भी कोरोना की जांच की जा सके।