आगरालीक्स..(Agra news 5th June) आगरा अनलॉक होते ही बढे कोरोना के केस, आज 44 केस, एक मरीज की मौत। सक्रिय केस 600 पहुंचते ही कोरोना कर्फ्यू.
एक जून से आगरा में बाजार खुल गए हैं, इसके बाद से कोरोना के केस बढने लगे हैं। आगरा में शनिवार को कोरोना के 44 नए केस आए हैं, एक मरीज की मौत हुई है। एक जून को कोरोना के 13 नए केस थे, अब केस हर रोज बढ रहे हैं।
कोरोना के केस 25671 पहुंचे
कोेरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, नए केस तेजी से बढने लगे हैं। आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25671 पहुंच गई है, जबकि एक और मरीज की मौत हुई है। आगरा में 425 मरीजों की मौत हो चुकी है।
19 मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमित 19 मरीज ठीक हो चुके हैं। 24990 मरीज ठीक हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने लगी है।
256 सक्रिय केस
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है, मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। इससे कोरोना सक्रिय केस भी बढने लगे हैं। कोरोना के अब 256 नए केस हैं।
600 केस होने पर कर्फ्यू
एक जून से यूपी में अनलॉक किया गया है, दो दिन की साप्ताहिक बंदी है, लेकिन उन्हीं जिलों को अनलॉक किया है। जहां कोरोना के सक्रिय केस 600 से कम हैं। आगरा में अप्रैल में सक्रिय केस 4500 तक पहुंच चुके हैं, मई के अंत में सक्रिय केस 200 के करीब पहुंच गए थे। मगर, अब नए केस बढने लगे हैं, इससे सक्रिय केस भी बढ रहे हैं। जिन जिलों में सक्रिय केस 600 तक पहुंच जाएंगे, वहां कर्फ्यू लगाया जाएगा।
अनलॉक में कोरोना के बढ रहे केस और मौत
एक जून -13 नए केस और दो मरीजों की मौत
दो जून- 24 नए केस और एक मरीज की मौत
तीन जून- 25 नए केस और एक मरीज की मौत
चार जून -33 नए केस और एक मरीज की मौत
पांच जून – 44 नए केस और एक मरीज की मौत
