आगरालीक्स…आगरा में रविवार को एक दम बढ़े कोरोना संक्रमित…प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की बढ़ी चिंता. अधिकारी बोले—अब सावधानी ज्यादा जरूरी…छह लाख से पार हुई सैंपलिंग. पढ़िए आगरा में रविवार को कितने मिले कोरोना संक्रमित.
रविवार को मिले 8 कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से गति पकड़ता जा रहा है. फरवरी से अभी तक कभी एक या दो केस या ज्यादा से ज्यादा 4 कोरोना संक्रमित ही मिल रहे थे. कई दिन तो ऐसा भी हुआ कि आगरा मे एक भी संक्रमित नहीं मिला. लेकिन रविवार को हालात एकदम विपरीत नजर आए. आगरा में नये मरीजों के मिलने की संख्या में बड़ा उछाल आया है. रविवार को आगरा में 8 नये कोरोना मरीज मिले. इसके कारण आगरा का प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंता में आ गया है. अधिकारियों ने लोगों से अपील भी की है कि मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
आगरा छह लाख के पार हुई सैंपलिंग
आगरा में कोरोना सैपलिंग छह लाख के पार हो चुकी है यानी कि आगरा में रविवार तक 600994 मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है. आगरा में अब तक 10580 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि इनमें से 10372 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 175 लोगों की इस संक्रमण से जान भी जा चुकी है. आगरा में अब 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि फरवरी में सिर्फ 10 तक रह गया था लेकिन अब दोबारा एक्टिव केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत भी घटा है. अभी तक जो रिकवरी प्रतिशत 98.26 तक पहुंच गया था वो अब घटकर 98.03 हो गया है.
क्या है मरीजों के बढ़ने की वजह
देश के अन्य राज्यों में जिस तरह से कोरोना संक्रमित अधिक संख्या में मिल रहे हैं, उस हिसाब से आगरा में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. यहां बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर तो विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है. उन्हें क्वारंटीन भी किया जा रहा है. इसके अलावा आगरा में इस समय हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से टार्गेटेड सैंपलिंग भी की जा रही है. जिसके आधार पर मॉल, आटो चालक, स्कूल, रेस्टोरेंट्स, रंग—पिचकारी के दुकानदारों की भी जांच की जा रही है
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra Corona Update
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- agra police
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Corona in Agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- आगरा न्यूज