Agra Corona Vaccination : Slot open at 10 AM on 13th June for 18 Plus #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 13th June).आगरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 10 बजे स्लॉट खुलेगा, 18 से 44 की उम्र के लोग 14 से 19 जून तक के स्लॉट बुक कर सकते हैं। 58 केंद्र हैं, पढे क्या है प्रक्रिया।
आगरा में 18 से 44 की उम्र के लोगों को अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही हैं। हर रविवार को अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए स्लॉट खोले जाते हैं, सुबह 10 बजे स्लॉट खुलते हैं। सीएमओ डॉ आरसी पांडेय ने बताया कि 58 केंद्रों के लिए 14 जून से 19 जून तक के स्लॉट बुक किए जाएंगे।
इस तरह स्लॉट करें बुक
कोविन एप, आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण करा लें
इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करना है
अपना नाम, जन्म की साल और मोबाइल नंबर
एक ओटीपी आएगा और पंजीकरण हो जाएगा
इस तरह अप्वाइंटमेंट करें बुक
आज सुबह 10 बजे अप्वाइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया शुरू होगी
कोविन एप पर मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद लॉग इन को क्लिक करें
ओटीपी आए, इसे डालें
आपके रजिस्ट्रेशन का ब्योरा खुल जाएगा
सबसे नीचे शिडयूल अप्वाइंटमेंट आएगा
उसे क्लिक करें, स्टेट यूपी और जिला आगरा दर्ज करें
वैक्सीन केंद्र की सूची आ जाएगी
जिस तिथि में वैक्सीन लगवानी है और जिस केंद्र पर लगवाना चाहते हैं वहां स्लॉट खाली हैं तो उसे क्लिक कर दें, बुक हो जाएगा.