आगरालीक्स…(Agra News 10th May). आगरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लगी लाइन, 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए 15 मई तक के स्लॉट बुक, पढे कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन।
आगरा में 10 मई से 18 से अधिक उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। आगरा शहर में एसएन मेडिकल कॉलेज, लेडी लॉयल जिला महिला चिकित्सालय, जिला अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लग गई है।
इस तरह लगाई जा रही वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर पंजीकरण के बाद अप्वाइंटमेंट बुक किए गए हैं, जिन लोगों ने 10 मई का जिस सेंटर पर अप्वाइंटमेंट बुक किया है। उसी केंद्र पर उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन लोगों ने अप्वाइंटमेंट बुक नहीं किया है, उन्हें वैक्सीन नहीं लग रही है।
शहर के चारों केंद्रों पर 15 मई तक अप्वाइंटमेंट फुल
शहर में चार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है, सभी चारों केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए अप्वाइंटमेंट बुक हो चुके हैं, 15 मई के बाद का अप्वाइंटमेंट नहीं मिल रहा है। नए स्लाट के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया अभी बाद में शुरू होगी।