आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से 9 और मौतें. 3 दिन में 28 लोगों ने तोड़ा कोरोना से दम. प्रशासन ने जारी किए शुक्रवार के आंकड़े..जानिए कितने मिले संक्रमित, कितने हुए ठीक
नहीं थम रहा मोतों का सिलसिला
आगरा में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 3 दिन के अंदर आगरा में 28 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जो कि चिंता का विषय है. बढ़ती मौतों की संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में भी खलबली बची हुई है. हालांकि नये मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. शुक्रवार को 75 नये कोरोना मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में 5038 लोगों के सैंपल लिए गए हैं तथा 24 घंटे में 156 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं.
आगरा में 1069 ही कोरोना के मरीज
आगरा में इस समय 1069 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 25257 लोग संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 23834 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 94.37 हो गया है, जबकि आगरा में अब तक 847644 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
आगरा में कोरोना की वर्तमान स्थिति