आगरालीक्स…आगरा में 20 दिन बाद 24 घंटे में नये संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ घटकर आई, लेकिन मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा. पढ़ें पूरी खबर
546 नये मरीज मिले, 5 की मौत
आगरा में गुरुवार को बुधवार की अपेक्षा नये संक्रमितों की संख्या में कुछ गिरावट आई. हालांकि ये गिरावट कोई खास नहीं है लेकिन फिर भी 20 दिनों से हर दिन आगरा में रिकॉर्ड केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. गुरुवार को आगरा में 546 नये कोरोना मरीज मिले जबकि बुधवार को ये संख्या 566 थी. हालांकि चिंता की बात ये है कि आगरा में मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को आगरा में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
3746 कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज
आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जबकि रिकवरी प्रतिशत लगातार कम हो रहा है, यानी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम. गुरुवार तक आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 3746 तक पहुंच गए है. आगरा में इस समय इतने लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं रिकवरी प्रतिशत घटकर 75 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है. प्रशासन द्वारा लोगों से सचेत रहने की अपील की जा रही है इसके अलावा मास्क पहनने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है.
आगरा में कोरोना अपडेट
एक्टिव मरीज 3746
अब तक मिले कुल संक्रमित 15602
अब तक ठीक हुए लोग 11648
अब तक मौतें 208
टोटल सैंपल कलेक्टेड 7103548
रिकवरी प्रतिशत 74.66