आगरालीक्स …(Agra coronavirus Update 17th April )…आगरा में अब हर घंटे कोरोना के 16 नए केस, 24 घंटे में तीन की मौत, सक्रिय केस 2000 के करीब। डीईआई पहुंची टीम।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने लगी है। कोरोना के अब हर घंटे 16 से अधिक नए केस आ रहे हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13080 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित 188 मरीजों की मौत हो चुकी है।
1906 हुए सक्रिय केस
अब जिले में 1906 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, इसमें से अधिकांश मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं। जबकि 200 के करीब मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर है, इन मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
17 दिन में 10 मरीजों की मौत
इस महीने 17 दिन में कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। गंभीर मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट और वेंटीलेटर पर रखा जा रहा है, लगातार लोगों की हालत बिगड रही है।
पुलिस प्रशासन की सख्ती
कोरोना के केस बढने के साथ पुलिस प्रशासन ने सख्ती कर दी है। डीएम प्रभुएन सिंह पुलिस फोर्स के साथ दयालबाग क्षेत्र में पहुंचे, डीईआई में भी टीम पहुंची।