आगरालीक्स…(Agra News 11th May)… आगरा की 11 कॉलोनियों में तीन हजार से अधिक कोरोना के केस हैं। इन क्षेत्रों में डबल मास्क पहनकर जाएं। जाने किस क्षेत्र में संक्रमण ज्यादा।
आगरा में कोरोना के सक्रिय केस 1929 हैं, कोरोना के केस कम हो रहे हैं। मगर, अप्रैल से मई तक 11 क्षेत्रों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं, एक ही कॉलोनी में कई लोग संक्रमित हैं। ऐसे क्षेत्र में जाएं तो डबल मास्क पहन कर ही जाएं। जो लोग इन क्षेत्रों में रह रहे हैं वे बेवजह बाहर निकलने से बचें।
आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
1- सिकंदरा क्षेत्र दो किलोमीटर के दायरे में 576 केस
2-दयालबाग क्षेत्र में 2 किलोमीटर में 531 केस
3-कमला नगर ए से एफ ब्लॉक में 489 केस
4-शाहगंज क्षेत्र में 336 केस
5-एसएन कॉलेज से मोती कटरा 301 केस
6-आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर छह से 12 तक 278 केस
7-विजय नगर, फ्री गंज , जीवनी मंडी 238 केस
8-शास्त्रीपुरम में एक ब्लॉक का पूरा क्षेत्र 130 केस
9-सदर बाजार में सौदागर लाइन तक 118 केस
10-रेलवे कॉलोनी कैंट स्टेशन क्षेत्र 94 केस
11-मधु नगर 89 केस