Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra Crime News: A 14-year-old girl was found tied under the bed in the neighbor’s room…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज घटना. पड़ोसी के कमरे में बेड के नीचे बंधी पड़ी मिली 14 साल की लड़की. पुलिस मौके पर पहुंची…
आगरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना शाहगंज क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की लड़की पड़ोसी के कमरे में बेड के नीचे बंधक मिली. परिजन उसे काफी देर से ढूंढ रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके स पड़ोसी युवक फरार हो गया है.
गुरुवार का है मामला
मामला थाना शाहगंज थाना क्षेत्र की राधे वाली गली का है. यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह गुरुवार को करीब दो बजे दरगाह कमाल खां गई थी. घर में 14 साल की बेटी और 15 साल के बेटे को छोड़कर गई थी. करीब दो घंटे बाद वह वापस लौटी तो घर में बेटी नहीं मिली. बेटे से जानकारी की तो उसने भी जानकारी न होने की बात कही. इस पर महिला ने बेटी को काफी तलाश किया. इस बीच किसी से जानकारी हुई कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाले युवक के घर जाते हुए देखा गया था. इस पर महिला अपनी बेटी को तलाशने उस युवक के घर पहुंची तो आरोपी युवक ने कहा कि उसकी बेटी यहां नहीं है. महिला जबरन घर के अंदर घुस गई तो उसने देखा कि कि उसकी बेटी कमरे के अंदर बेड के नीचे बंधक बनी पड़ी हुई थी. मां ने बेटी को मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक वहां से भाग निकला.

आरोपी युवक का नाम अमन उर्फ कालू बताया गया है. पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि कालू ने उसकी बेटी को मिठाई खिलाई थी जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई थी और उसे बाद उसे बुरी नियत से बंधक बना लिया था. इस सबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी का मेडिकल कराया गया है फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है. आरोपी की तलाश की जा रही है.