Viral News: Suicide of software engineer Atul Subhash became the
Agra Crime News: Girl kidnapped by entering house in broad daylight in Agra (Video Viral)…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिनदहाड़े घर में घुसकर लड़की का अपहरण (वीडियो वायरल). देखती रही भीड़. दीवार पर चढ़कर घर में घुसे और ले गए लड़की को अपने साथ…
आगरा में दुस्साहसिक मामला सामने आया है. थाना ताजगंज क्षेत्र में एक लड़की का दिनदहाड़े घर में घुसकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. युवक अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर पहुंचा और दीवार पर चढ़कर घर में घुसा और जबरन लड़की को अपने साथ ले गया. बड़ी बात ये है कि काफी लोगों की भीड़ इस तमाशे को देखती रही लेकिन किसी ने भी कोई हिम्मत नहीं दिखाई. लड़की के अपहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लड़की को बरामद कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के कौलक्खा का बताया गया है. वायरल वीडियो 27 अक्टूबर का बतायागया है. यहां रहने वाली एक 17 साल की लड़की को गांव का ही एक युवक अरुण परेशान कर रहा है. आरोप है कि लड़की डर के कारण घर से नहीं निकल रही है. घटना वाले दिन आरोपी घर पर आया और उसके साथ उसके रिश्तेदार भी थे. उसने लड़की के बारे में पूछा तो विरोध करने पर परिजनों को पीटा. मौके पर गांव के लोग भी जुट गए. इसके बाद आरोपी दीवार पर चढ़कर घर में घुस गए और किशोरी को घर के अंदर से बाहर खींच लाए और साथ ले गए.
बताया जाता है कि इस मामले में किशोरी के परिजन चौकी पर भी पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर एसएसपी आफिस में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामले में अरुण उर्फ लाला, लवकुश, रंजीत, महेश, कृष्णा, धर्मेंद्र, रिंकू, रवि, सुदेश और विनय नामजद हैं. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और वह इस समय आशा ज्योति केंद्र पर है. पुलिस का कहना है कि आरोपी घर से फरार हैं उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.