Agra Distt Administration ban sound trolley in Marriage #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 10th November) आगरा में 14 नवंबर से शुरू हो रहे सहालग में बैंड बाजों की तेज आवाजा सुनाई नहीं देगी, बैंड बाजों के साथ चलने वाली साउंड ट्रॉली पर रोक, साउंड ट्रॉली के साथ चलने वाली मेटाडोर पर भी रोक।
आगरा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में जाम में वाहनों के फंसने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी है। इस बार शादी समारोह में बैंड बाजों के साथ साउंड ट्रॉली पर रोक लगा दी है। शादी में केवल बैंड बाजे होंगे और लाइटिंग होगी लेकिन बैंड बाजों के पीछे मेटाडोर में चलने वाली साउंड ट्रॉली नहीं होगी, साउंड ट्रॉली से बैंड बाजों की आवाज दूर तक सुनाई देती है।
14 नवंबर से शुरू हो रहे सहालग
आगरा में 14 नवंबर से सहालग शुरू हो रहे हैं। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि प्रदूषण और जाम को देखते हुए बैंड बाजों के साथ साउंड ट्रॉली ले जाने पर रोक लगाई गई है। नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
16 दिसंबर तक धारा 144 लागू
आगरा में 11 नवंबर तक धारा 144 थी, इसे बढ़ा दिया गया है। आगरा में अब 16 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी, इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।