आगरालीक्स….आगरा के सिंगना में बन रहे 250 बेड के कोविड अस्पताल को देखने पहुंचे डीएम. कहा-इसके शुरू होने से उपचार सेवाओं में होगा सुधार….एडवांस गैस प्लांट भी पहुंचे
डीएम द्वारा लगातार कोविड 19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए वो लगातार आक्सीजन सप्लाई देखने के लिए प्लांट पर भी पहुंच रहे हैं. मंगलवार को सुबह जहां वो टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल गैस प्लांट पर आक्सीजन सप्लाई के वितरण की व्यवस्था देखने पहुंचे तो वहीं दोपहर में उन्होंने एफमेक और आईएमए के सहयोग से सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर बनाए गए 250 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इसके शुरू होने से आगरा में कोरोना मरीजों के उपचार सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी. इस दौरान डीएम आगरा ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एडवांस गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया और उन्होंने यहां आक्सीजन गैस सप्लाई के वितरण की व्यवस्था देखी. यहां भी उन्होंने कोविड अस्पतालों व मरीजों के तीमारदारों को तुरंत आक्सीजन सप्लाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि आगरा में शू एक्सपोटर्स की संस्था एफमेक द्वारा 250 बेड का अस्पताल शुरू किया जा रहा है। अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसमें मरीजों के भर्ती करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. आगरा में कोरोना के केस बढने के बाद मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बेड का इंतजाम कर लिया गया है। एसएन मेडिकल कालेज में बेड की संख्या 220 से बढाकर 315 कर दी गई है। इसके साथ ही एफमेक और आईएमए के सहयोग से आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में 250 बेड का अस्पताल शुरू किया जा रहा है।